रविवार को दर्ज हुए मामले शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले बहुत अधिक है, वहीं अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, हालांकि अभी तक 35 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 17 मौतें दर्ज होने के बाद अब यह कुल आंकड़ा 25,160 हो गया है। पिछले 24 घंटे में कुल 10179 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुकें हैं। दूसरी ओर कोरोना की संक्रमण दर 23.53 फीसदी हो गई है, साथ ही पिछले 24 घंटे में आए 22751 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 60733हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 1800 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 176 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 1442 मरीज दिल्ली राज्य से हैं।
दिल्ली में कुल 35714 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 15,49,730 हो गया है। वहीं अब तक 14,63, 837मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुकें हैं।
वहीं दिल्ली में मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, उसी के मद्देनजर कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या भी बढ़ रही हैं। मौजूदा वक्त में कुल 11487 कंटेन्मेंट जोन्स हैं।
--आईएएनएस
एमएसके/एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)