हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP:छोटे भाई की लाश के साथ बैठा था 8 साल का बच्चा,कांग्रेस ने शिवराज से किया सवाल

Morena: बच्चे के पिता पूजाराम के पास इतने पैसे नहीं थे तो वे गाड़ी करके अपने बेटे राजा के शव को लेकर जा सके

Updated
न्यूज
3 min read

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena) में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ जाए. एक आठ साल का मासूम अपनी गोद में दो साल के भाई का शव लिए सड़क किनारे बैठा रहा और दूसरी तरफ उनका गरीब पिता अपने बच्चे के शव को घर ले जाने के लिए सस्ते रेट में वाहन तलाशता फिर रहा था.

लाख कोशिशों के बाद भी पिता को शव ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला, लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो तुरंत ही एंबुलेंस का इंतजाम हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

ये घटना मुरैना जिले के अंबाह के बड़फरा गांव की है. पूजाराम जाटव अपने दो साल के बेटे राजा को एंबुलेंस के जरिए अंबाह अस्पताल से रेफर कराकर जिला अस्पताल में लाए थे. एनीमिया और पेट में पानी भरने की बीमारी से ग्रसित राजा ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. राजा की मौत के बाद उसके गरीब पिता पूजाराम ने अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ से शव को गांव ले जाने के लिए एंबुलेंस की बात कही तो, ये कहकर मना कर दिया कि शव ले जाने के लिए अस्पताल में कोई वाहन नहीं है, बाहर भाड़े से गाड़ी कर लो.

एंबुलेंस को देने के लिए नहीं थे पैसे

अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस के किसी संचालक ने एक हजार तो किसी ने डेढ़ हजार रुपये भाड़े के मांगे. पूजाराम के पास इतने पैसे नहीं थे तो वे अपने बेटे राजा के शव को लेकर अस्पताल के बाहर आ गए, साथ में आठ साल का बेटा गुलशन भी था. अस्पताल के बाहर भी कोई वाहन नहीं मिला. इसके बाद गुलशन को नेहरू पार्क के सामने, सड़क किनारे बने नाले के पास बैठाकर पूजाराम सस्ती रेट में वाहन तलाशने चले गए.

करीब पौन घंटे तक आठ साल का गुलशन अपने दो साल के भाई का शव गोद में लेकर बैठा रहा. इस दौरान उसकी नजरें टकटकी लगाए सड़क पर पिता के लौटने का इंतजार करती रहीं. कभी गुलशन रोने लगता तो कभी अपने भाई के शव को दुलारने लगता. सड़क पर राहगीरों की भीड़ लग गई, जिसने भी यह द्श्य देखा उसकी रूह कांप गई. कई लोगों की आंखों से आंसू बह निकले.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मिली एंबुलेंस

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली टीआइ योगेंद्र सिंह जादौन आए. उन्होंने मासूम गुलशन की गोद से उसके भाई का शव उठवाया और दोनों को जिला अस्पताल ले गए. वहां गुलशन के पिता पूजाराम भी आ गए, उसके बाद टीआई के हस्तक्षेप के बाद एंबुलेंस से शव काे बड़फरा भिजवाया गया. रोते हुए पूजाराम ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं, तीन बेटे व एक बेटी, जिनमें राजा सबसे छोटा था. पूजाराम के अनुसार उसकी पत्नी तुलसा तीन महीने पहले घर छोड़कर अपने मायके डबरा चली गई थी. वह खुद ही बच्चों की देखभाल करता है.

कांग्रेस ने CM शिवराज पर उठाए सवाल, कमलनाथ ने हमला बोला

इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए सवालों से भागने का आरोप लगाया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा "मीडिया से मुंह मोड़कर भागे, पत्रकारों ने मुरैना मामले पर किया था सवाल; शिवराज जी, कितना भागोगे, कहां-कहां भागोगे, अब हर तरफ जनता खड़ी है."

कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा कि, "चुनौतियों से भागने और सच्चाई को नकारने की आपकी और आपकी सरकार की यह प्रवृत्ति प्रदेश के पूरे चिकित्सा तंत्र को खोखला और संवेदनहीन करती जा रही है."

कांग्रेस ने यही वीडियो अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया, और मुख्यमंत्री से सवाल पूछे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×