मध्य प्रदेश के इंदौर में स्कूल बस और ट्रक की भीड़ंत से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 5 स्कूली बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि हादसा कनाडिया क्षेत्र के बाईपास रोड पर उस समय हुआ जब दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस एक ट्रक से जा भिड़ी. स्कूल बस का अगला भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा शोक जताया है.
इंदौर में सड़क दुर्घटना में हताहत हुए मासूम बच्चों की आत्मा की शांति और परिजनों को ये वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ. दु:ख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता साथ है.शिवराज सिंह चौहान, सीएम, मध्य प्रदेश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर अपने बच्चों की कुशलक्षेम जानने के लिये कई परिजन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल परिसर में बजडी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)