ADVERTISEMENTREMOVE AD

मप्र में बनेगी नई टेक्सटाइल नीति

मप्र में बनेगी नई टेक्सटाइल नीति

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 भोपाल, 18 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में नई टेक्सटाइल नीति बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

  मंगलवार को आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई नीति में भारत सरकार के टेक्सटाइल मंत्रालय की विभिन्न एकीकृत विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रदेश में लागू किया जाएगा। इस नीति का उद्देश्य टेक्सटाइल के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना, कपास उत्पादन, स्पीनिंग-विविंग, कपड़ा उद्योग का आधुनिकीकरण तथा टेक्सटाइल उत्पादों का निर्यात आदि है।

बताया गया है कि टेक्सटाइल नीति के लिए समिति अपना प्रतिवेदन एक माह में देगी। इन सदस्यों के अतिरिक्त अन्य बिंदु विचाराधीन होने की स्थिति में विषय विशेषज्ञों को समिति में आमंत्रित किया जा सकेगा।

नई टेक्सटाइल नीति तैयार करने के परिप्रेक्ष्य में समिति मध्य प्रदेश की उद्योग संवर्धन नीति 2014 के अंतर्गत टेक्सटाइल सेक्टर के लिए दी गई सुविधाओं की अन्य प्रदेशों की टेक्सटाइल नीतियों से तुलना करेगी। इसके अलावा भारत सरकार टेक्सटाइल मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदेश में दिलाने, टेक्सटाइल्स सेक्टर के लिए विशिष्ट अधोसंरचना विकसित करने के सुझाव देने के साथ ही टेक्सटाइल क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स से चर्चा करेगी।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×