ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई बाढ़: ट्रांसपोर्ट से लेकर राहत तक की बड़ी बातें यहां जानिए

मुंबई में ट्रेन, एयरलाइंस और सड़क मार्ग तक का पूरा हाल यहां जानिए 

Updated
न्यूज
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारी बारिश के कारण थमी हुई मुंबई धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. आईएमडी के डीडीजी केएस होसालिकर ने बुधवार को कहा कि मुंबई में अगले कुछ घंटे बारिश नहीं होगी क्योंकि बादल उत्तर दिशा की ओर चले गए हैं. हालांकि दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार हैं.

मंगलवार को मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पानी भर गया जिससे रेल, सड़क और वायु मार्ग तीनों बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए मंगलवार का दिन काफी बुरा रहा. जानते हैं ट्रांसपोर्ट से लेकर राहत बचाव की अबतक की बड़ी बातें:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन:

  • भारी बारिश के कारण ठाणे रेलवे स्टेशन पर अभी भी जलभराव जारी है.
  • अंधेरी से घाटकोपर के बीच मेट्रो रेल सेवा भी सामान्य हो गई है.
  • थाने से कल्याण के बीच फास्ट लाइन पर लोकल ट्रेन फिर से चालू हो गई है.
  • सेंट्रल रेलवे ने भी कुर्ला से डोमबीवली लोकल ट्रेनें फिर से चालू कर दी है.
  • सभी तीनों रेलवे लाइन - पश्चिम, मध्य और हार्बर- पर ट्रेनें देरी से चलीं. साथ ही शाम 7 बजे तक 11 ट्रेनों का समय बदल दिया गया और 7 ट्रेन रद्द कर दी गईं थीं.
  • लंबी दूरी की 15 ट्रेनों का समय बदला गया, 3 ट्रेनें रद्द
मुंबई में ट्रेन, एयरलाइंस और सड़क मार्ग तक का पूरा हाल यहां जानिए 
  • अंधेरी और बांद्रा में रेल पटरी पर जलजमाव की रिपोर्ट है.
  • चर्चगेट से अंधेरी तक जाने वाली लोकल ट्रेन अभी तक रद्द है.
0

मंगलवार दोपहर में बारिश का पानी मुलुंड रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया. रेलवे की पटरी पानी से भर गया.

शहर में भारी बारिश की वजह से यात्री स्टेशन से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. बारिश की वजह से ट्रेन भी ठीक से नहीं चल रही है. यात्री चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते दिखे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरलाइंस:

  • सुबह से ही मुंबई में फ्लाइट सर्विसेज प्रभावित हैं.
  • मुंबई एयरपोर्ट से कुल 10 फ्लाइट रद्द, 7 को डायवर्ट किया गया.
  • सुबह से तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण 6 से 7 विमानों को चक्कर भी काटने पड़े, वहीं 4 से 5 विमानों का रुख नजदीकी एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया. इनमें गुवाहाटी-मुंबई का इंडिगो विमान भी शामिल है जिसका मार्ग अहमदाबाद की ओर मोड़ा गया. बहरहाल, एयरपोर्ट का सिंगल रनवे खुला रहा.
  • छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ' के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ानों में औसतन 35 मिनट की देरी हुई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सड़क:

  • बेस्ट ने सीएसएमटी से ठाणे के बीच अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया है.
  • लोअर पारेल, दादर, कुर्ला, अंधेरी, खार पश्चिम, घाटकोपर, सायन और हिंदमाता इलाकों में हजारों गाड़ियां सड़क पर फंसी हुईं हैं. इलाकों में कई घंटे से घुटनों से लेकर कमर तक पानी भरा है.
  • पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे,सायन-पनवेल राजमार्ग और एलबीएस मार्ग समेत महत्वपूर्ण सडकों पर वाहन धीरे धीरे रेंग रहे हैं.
  • मुंबई पुलिस लगातार ट्वीट के जरिए जानकारी दे रही है. फिलहाल की जानकारी इस ट्वीट में देखिए
  • मंगलवार को 200 पेड़ गिरने और 70 शॉर्ट सर्किट की खबर मिली है: BMC
मुंबई में ट्रेन, एयरलाइंस और सड़क मार्ग तक का पूरा हाल यहां जानिए 

वेस्टर्न हाइवे पर एयरपोर्ट से दहिसर तक ट्रैफिक नॉर्मल हो गया है, लोगों का आवागमन शुरु हो गया है. इसके अलावा साउथ मुंबई से नवी मुंबई तक भी ट्रैफिक नॉर्मल हो गया है. सड़क पर बारिश का पानी कम हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहत-बचाव:

  • NDRF की टीम मौजूद है.
  • मुंबई पुलिस ने भारी बारिश के कारण रास्तों में फंस गये लोगों से पुलिस का आपातकालीन नंबर या 100 नंबर मिलाने को या पुलिस के ट्विटर हैंडल पर संदेश भेजकर सहायता मांगने को कहा है.
  • सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और संकटग्रस्त लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसी एक घटना में पुलिस अधिकारियों ने मुख्य नियंत्रण कक्ष से सायन थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि मध्य मुंबई के सायन अस्पताल के पास फंसी हुई तीन स्कूल बसों को निकालने में मदद की जाए.
  • भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर बुधवार को मुंबई में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
  • बारिश से प्रभावित मुंबई में हालात से राहत मिलने तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के एंट्री प्वाइंट्स, बांद्रा-वार्ली सीलिंक पर टोल कलेक्ट करने पर रोक लगाई है.
बीएमसी हेल्पलाइन नंबर-1916, पुलिस हेल्पलाइन नंबर-100

सलाह:

  • मुंबई पुलिस ने लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. साथ ही ये भी कहा है कि अगर बाहर निकलना ही है तो पहले अपने रास्ते का पता लगा लें.
  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और हालात का जायजा लिया.उन्होंने कहा-
मैंने मंत्रालय, राज्य सचिवालय के कर्मचारियों से अपने घर जाने को कहा है. दूसरे दफ्तरों के कर्मचारियों को भी घर जाने की अनुमति दी गयी है. हमने सभी दफ्तरों को सलाह दी है कि अपने कर्मचारियों को आज जल्दी घर जाने दें.

चेतावनी:

भारी बारिश के कारण मंगलवार को थमी दिखी मुंबई में आगे भी राहत की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र के पश्चिमी तट समेत मुंबई और गुजरात, गोवा में अगले 24 से 48 घंटों तक ' भारी बारिश ' होने का पूर्वानुमान लगाया है.

मुंबई बाढ़ से जुड़ी जानकारी के लिए जुड़े रहिए क्विंट हिंदी से.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×