ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना नेताओं पर IT की ताबड़तोड़ छापेमारी, आदित्य के करीबी राहुल के घर पर रेड

BMC के स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन यशवंत जाधव के घर हुई छापेमारी के तार राहुल कनाल से जुड़े हुए हैं.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में शिवसेना (Shiv Sena) नेताओं के घर इनकम टैक्स विभाग (IT) की छापेमारी शुरू है. जिसमें मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी और युवा सेना के पदाधिकारी राहुल कनाल निशाने पर हैं. राहुल कनाल के बांद्रा स्थित घर में आज सुबह से IT वीभाग के अधिकारी मौजूद है.

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले BMC के स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन यशवंत जाधव के घर हुई छापेमारी के तार कनाल से जुड़े हुए है. राहुल कनाल और यशवंत जाधव के बीच के कॉल्स और चैट्स के आधार पर IT ने कनाल के घर पूछताछ और छानबीन के लिए रेड मारी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है राहुल कनाल ?

राहुल कनाल आदित्य ठाकरे के काफी करीबी और युवा सेना के कोर टीम मेंबर है. हाल ही में उन्हें शिर्डी साई संस्थान के विश्वस्त मंडल का सदस्य बनाया गया है. इससे पहले राज्यपाल नियुक्त विद्यायकों की लिस्ट में कनाल के नाम की चर्चा थी. राहुल कनाल BMC के शिक्षा समिति के सदस्य भी रह चुके है.

इसके अलावा राहुल कनाल कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के करीबी माने जाते है. सलमान खान के साथ उनके पारिवारिक संबंध है. Being Human ब्रांड के जरिए वो कई सोशल वर्क का काम भी करते है. जैकलीन फर्नांडीज से लेकर विराट कोहली तक सभी उनके दोस्त है.

बता दें, मंगलवार यानी आज शाम 4 बजे शिवसेनाभवन में सांसद संजय राउत बीजेपी के खिलाफ और एक बड़ा खुलासा करने जा रहे है. उससे पहले मुंबई में शिवसेना नेताओं पर शुरू हुई छापेमारी से महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×