मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे 28 अक्टूबर से मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में लाखों यात्रियों के लिए 100 प्रतिशत उपनगरीय सेवाओं का संचालन फिर से शुरू करेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, यात्रियों की केवल निर्दिष्ट श्रेणियों को सीआर और डब्ल्यूआर लोकल ट्रेन सेवाओं दोनों पर कोविद -19 प्रोटोकॉल के रूप में अनुमति दी जाएगी।
22 मार्च, 2020 से 15 जून, 2020 तक सख्त तालाबंदी के प्रारंभिक चरण के दौरान मुंबई की जीवन रेखा, उपनगरीय ट्रेन सेवाओं के अभूतपूर्व पूर्ण ठहराव के 20 महीने बाद खुशखबरी आई है।
--आईएएनएस
एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)