ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election Result 2024 Live: मुंबई उत्तर से BJP के पीयूष गोयल ने जीत हासिल की

Mumbai North Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: मुंबई उत्तर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mumbai North Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: मुंबई उत्तर (Mumbai North) लोकसभा सीट से पीयूष गोयल (बीजेपी) (Piyush Goyal (BJP)), भूषण पाटिल (कांग्रेस) (Bhushan Patil (Congress)) उम्मीदवार थे, जहा मुंबई उत्तर से कांग्रेस के पीयूष गोयल ने जीत हासिल की है.

जहा कांग्रेस के पीयूष गोयल ने मुंबई उत्तर से जीत हासिल की.


मुंबई उत्तर (Mumbai North) लोकसभा सीट पर 20 May को Phase 5 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty) जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) को हराया था. मुंबई उत्तर (Mumbai North) में साल 2014 में बीजेपी (BJP) के गोपाल चिनैया शेठी (Gopal Chinayya Shetty) ने कांग्रेस (Congress) के संजय बृजकिशोरलाल निरुपम (Sanjay Brijkishorlal Nirupam) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई उत्तर लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

मुंबई उत्तर (Mumbai North) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला पीयूष गोयल (बीजेपी) (Piyush Goyal (BJP)), भूषण पाटिल (कांग्रेस) (Bhushan Patil (Congress)) के बीच है.
मुंबई उत्तर (Mumbai North) लोकसभा सीट में बोरिवली, दहिसर, मागठाणे, कांदिवली पूर्व, चारकोप, मलाड पश्चिम विधानसभा सीटें आती हैं. ताज़ा रुझानों से बीजेपी के पीयूष गोयल आगे चल रहे हैं, और कांग्रेस के भूषण पाटिल पीछे.

मुंबई उत्तर (Mumbai North) लोकसभा सीट महाराष्ट्र (Maharashtra) की लोकसभा सीटों में से एक है.

मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से BJP के पीयूष गोयल ने  357608 वोटों से जीत दर्ज की,पीयूष गोयल को 680146  कुल वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के भूषण पाटिल को 322538 वोट मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×