ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिहाड़ जेल में मर्डर की कोशिश, कैदियों ने एक दूसरे पर चाकुओं से हमला किया

Tihar Jail: तीनों कैदियों के खिलाफ IPC की धारा 307 के साथ अन्य दो धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस ने 12 सितंबर को कहा कि तिहाड़ जेल में बंद तीन कैदियों के खिलाफ जेल परिसर में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. तिहाड़ जेल अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार शाम को तीन कैदियों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें दो को चोटें आईं. घटना जेल नंबर तीन के अंदर हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैदियों ने एक दूसरे पर धारदार वस्तुओं से हमला किया था और वे घायल हो गए थे.

जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "उनमें से दो को घटना के बाद चिकित्सा सहायता के लिए दीन दयाल उपाध (DDU) अस्पताल ले जाया गया और वे इलाज के बाद जेल लौट आए."

अधिकारी ने कहा कि विचाराधीन कैदी सुमित दत्त, जो केंद्रीय जेल 3 के वार्ड नंबर 2 में बंद था, उसको पहले डीडीयू में भर्ती कराया गया और बाद में सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

"उसने दावा किया कि जेल के अंदर साथी कैदियों बृजेश उर्फ कालू और बिलौता ने उन पर धारदार हथियारों से हमला किया."
जेल के एक अधिकारी ने कहा

दत्त की जांघ, पेट और पसलियों में चोटें आई हैं. अधिकारी ने कहा कि कैदी कालू की जांघ पर भी चाकू से वार किया गया था और उसे भी उसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि, "तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 324 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया गया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×