ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरनगर| जींस-स्कर्ट में आने वालों पर लगेगा जुर्माना: बालाजी मंदिर कमेटी

"ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मंदिर में पुरुषों के साथ महिलाएं लड़कियां और बच्चे दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं"

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में बालाजी मंदिर (Balaji Temple) प्रबंध कमेटी ने एक निर्देश में कहा कि, महिलाएं या युवतियां मंदिर परिसर में जींस, स्कर्ट, टॉप और कटे-फटे कपड़े पहनकर नहीं आ सकती है. निर्देश में लिखा गया कि, मंदिर परिसर में केवल 'मर्यादित वस्त्र' ही पहनकर आएं. कमेटी ने लिखा कि, निर्देश का पालन न करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 मई, मंगलवार की सुबह मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर बालाजी मंदिर कमेटी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें मंदिर परिसर में महिलाओं और लड़कियों के जींस, स्कर्ट-टॉप और कटे-फटे कपड़े पहन कर आने पर रोक लगा दी गई है.

जानकारी के मुताबिक बालाजी मंदिर मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में स्थित है. मंदिर परिसर के अंदर और बाहर एक नोटिस बोर्ड लगाया गया है जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि मंदिर परिसर में कोई भी महिला या युवती मंदिर परिसर में जींस, स्कर्ट-टॉप और कपड़े पहन कर मंदिर में ना आए.

मंदिर परिसर में महिलाएं और लड़कियां साड़ी या सूट सलवार पहन कर ही आएं, साथ ही जब महिलाएं और लड़कियां मंदिर में आए तो चेहरे पर पल्लू या पर्दा लगाकर मर्यादित रूप से मंदिर में आएं. अगर कोई महिला या लड़की नियमों का उल्लंघन करती है तो उसे पहले समझाया जाएगा और उसके बाद भी अगर कोई मंदिर के नियमों को तोड़ेगा तो उसके लिए बालाजी मंदिर कमेटी जुर्माना भी लगा सकती है.
मंदिर में पूजा-पाठ करने वाले पंडित आलोक शर्मा

उन्होंने कहा कि, "ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बालाजी मंदिर में पुरुषों के साथ महिलाएं लड़कियां और बच्चे दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. बालाजी मंदिर कि अपनी एक मर्यादा है जिसे हमें पालन करना चाहिए इसीलिए मंदिर कमेटी ने नए नियम कानून बनाए हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×