ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरनगर दंगा: BJP MLA विक्रम सैनी को 2 साल की सजा, जमानत भी मिली

दोषी करार दिए जाने के बाद विधायक ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी जिसे मंजूर कर लिया गया।

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुजफ्फरनगर, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। जिले की सांसद/विधायक अदालत ने दो लोगों की हत्या के बाद 2013 में हिंसक प्रदर्शन के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में भाजपा विधायक विक्रम सैनी समेत 12 लोगों को दो साल की कैद की सजा सुनाई है।

दोषी करार दिए जाने के बाद विधायक ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी जिसे मंजूर कर लिया गया।

अदालत ने पुलिस जांच में आरोपित 15 अन्य लोगों को बरी कर दिया था। अदालत ने सभी आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

सैनी मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा से मौजूदा विधायक हैं।

वह 2017 से उसी विधानसभा सीट से दो बार विधायक हैं। वह कवल गांव के मुखिया थे, जब उन पर 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से संबंधित हत्या के प्रयास और अन्य आरोपों का आरोप लगाया गया था।

दो भाइयों की हत्या के बाद, अगस्त और सितंबर 2013 में मुजफ्फरनगर में दो समुदायों के बीच महीने भर तक झड़पें हुईं।

--आईएएनएस

एचएमए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×