ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल हेराल्ड केस : ED सोनिया से वही सवाल पूछेगी जो राहुल से पूछे गए थे

नेशनल हेराल्ड केस : ईडी सोनिया से वही सवाल पूछेगी जो राहुल से पूछे गए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है। उनसे वही सवाल पूछे जाएंगे जो राहुल गांधी से उनके पांच दिनों के पूछताछ के दौरान पूछे गए थे। ईडी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ईडी ने सोनिया गांधी को जुलाई के मध्य में जांच में शामिल होने के लिए कहा है। उनसे पहले 23 जून को पूछताछ की जानी थी जिसको स्वास्थ्य आधार पर स्थगित कर दिया गया था।

सूत्रों ने कहा, हमें यंग इंडिया और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के बीच सौदे में उनकी भूमिका के बारे में पूछना है ।

इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि स्वर्गीय मोतीलाल वोरा इन मामलों को देख रहे थे। वोरा की यंग इंडिया में 12 फीसदी हिस्सेदारी थी जबकि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पास 76 फीसदी हिस्सेदारी थी।

ईडी के अनुसार, पूरे सौदे में गांधी परिवार प्रमुख लाभार्थी थे।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×