कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर आठ लाख से ज्यादा बिजली के बिल का बकाया है. ऐसी खबर है कि उन्होंने करीब 9 महीने से बिजली का बिल नहीं भरा है. और उनके ऊपर साढ़े आठ लाख के बिल का बकाया है. बता दें कि शुक्रवार को ही सिद्धू ने पंजाब में बिजली कटौती को लेकर ट्वीट के जरिए कैप्टन और पिछली अकाली-बीजेपी सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद पता चला कि उनके ऊपर ही लाखों का बिल बकाया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
सिद्धू ने पंजाब के लोगों को फ्री और 24 घंटे बिजली दिए जाने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि पंजाब को औसतन 4.54 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदनी पड़ती है, वहीं राष्ट्रीय औसत 3.85 रुपये है. चंडीगढ़ में 3.44 रुपये प्रति यूनिट पर बिजली की खरीद होती है. 3 निजी प्लांट पर निर्भरता की वजह से प्रति यूनिट 5 से 8 रुपये महंगी बिजली खरीदनी पड़ती है
पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक सिद्धू के अमृतसर वाले घर के बिजली का बिल 8,67540 हो गया है. जिसका बिल 9 महीने से दिया ही नहीं गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)