New Delhi Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: New Delhi (New Delhi) लोकसभा सीट से बंसुरी स्वराज (बीजेपी) (Bansuri Swaraj (BJP)), सोमनाथ भारती (आप) (Somnath Bharti (AAP)) उम्मीदवार हैं.
चांदनी चौक सीट से बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती को बड़े अंतर से हराया है.
नई दिल्ली (New Delhi) लोकसभा सीट से साल 2019 में बीजेपी (BJP) के मीनाक्षी लेखी (Meenakashi Lekhi) की जीत हुई थी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस (Congress) के अजय माकन (Ajay Makan) थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के मीनाक्षी लेखी (Meenakashi Lekhi) ने आप (AAP) के आशीष खेतान (Ashish Khetan) को हरा दिया था.
नई दिल्ली लोकसभा सीट का रिजल्ट लाइव अपडेट
नई दिल्ली (New Delhi) दिल्ली की लोकसभा सीटों में से एक है.
नई दिल्ली (New Delhi) सीट पर मुख्य मुकाबला बंसुरी स्वराज (बीजेपी) (Bansuri Swaraj (BJP)), सोमनाथ भारती (आप) (Somnath Bharti (AAP)) के बीच है. यहां पर 25 May को Phase 6 में वोट डाले गए थे.
नई दिल्ली (New Delhi) में विधानसभा सीटों की बात करें तो इसमें करोल बाग, पटेल नगर, मोती नगर, दिल्ली कैंट, राजिंदर नगर, नई दिल्ली, कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, आर के पुरम, ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीटें आती हैं.
28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों की 543 लोकसभा सीटों पर 90 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. 7 हजार से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुए.
परिणाम
नई दिल्ली सीट से BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने जीत हासिल की है. AAP के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है.
बांसुरी स्वराज (BJP) - 453185 वोट
सोमनाथ भारती (AAP) - 374815 वोट
जीत का अंतर- 78370 वोट
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 25 मई को मतदान हुआ.
सत्तारूढ़ पार्टी आप (आम आदमी पार्टी) (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस ने गठबंधन किया है. दोनों के बीच सीट बंटवारे के मुताबिक, 3 सीटों पर कांग्रेस और 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी सभी 7 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी ने दिल्ली में पिछले दो लोकसभा चुनावों (2019 और 2014) में सभी 7 सीटों पर जीत हासिल करते हुए क्लीन स्वीप किया था. इस साल कथित आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को दिल्ली के चुनावों में एक प्रभावशाली कारक बताया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)