जब साल 2021 को हम अलविदा कह रहे हैं, ठीक उसी समय उम्मीदों के साथ नए साल 2022 का स्वागत कर रहे हैं. भारत और दुनिया भर में ओमिक्रॉन के मामलों के बढ़ने के साथ, विभिन्न प्रतिबंधों ने लोगों को इस नए साल की पूर्व संध्या पर घर पर रहने के लिए मजबूर किया है.
ऐसे में हम आपके सामने लाए हैं दुनिया भर से नए साल के सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरों को और लाइव अपडेट को.
New Year Live: राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है. एक प्रेस रिलीज में उन्होंने लिखा कि "नव वर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं"
"नए वर्ष का नया सवेरा हम सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और बंधुत्व की भावना का संचार करे तथा हम देश और समाज की प्रगति के संकल्प के साथ आगे बढ़ें. मेरी कामना है कि नव वर्ष-2022 आप सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियाँ और स्वास्थ्य के साथ-साथ सफलता और समृद्धि लाए"राष्ट्रपति कोविंद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
New Year Celebration Live: जश्न के बीच ताबड़तोड़ फूड ऑर्डर, स्विगी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड!
कोरोना प्रतिबंधों के कारण बाहर जाकर नए साल जा जश्न न मना पा रही भारतीय जनता ने सेलिब्रेशन का अपना अंदाज खोज लिया है- ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर. इस नए साल की पूर्व संध्या पर स्विगी को पिछले NYE के प्रति मिनट 5,500 ऑर्डर की तुलना में प्रति मिनट 6,610 ऑर्डर आ रहे हैं. इसकी जानकारी खुद स्विगी ने ट्वीट करके दी है.
गुलमर्ग: नए साल का इंतजार
गुलमर्ग में एक स्की रिसॉर्ट के पास बर्फ पर बने 'हैप्पी न्यू ईयर 2022' के पास खड़े पर्यटक पोज देते हुए.