ADVERTISEMENTREMOVE AD

NGT ने केजरीवाल सरकार को लगाई कड़ी फटकार,दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

दिल्ली में कराए गए भारत-श्रीलंका मैच पर भी एनजीटी ने जताई नाराजगी

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये उठाये गये कदमों पर एक्शन प्लान पेश नहीं करने के लिये दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. साथ ही सरकार को 48 घंटे में प्रदूषण पर एक्शन प्लान पेश करने का अल्टीमेटम दिया है.

रविवार को राजधानी दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाड़ी मैदान पर मास्क लगाकर खेलते नजर आए थे. लिहाजा प्रदूषण को काबू में करने में सुस्त दिख रही सरकार के खिलाफ एनजीटी ने नाराजगी जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस स्वतंत्र कुमार की बेंच ने अपने विशेष आदेश के बावजूद एक्शन प्लान पेश करने में देरी करने वाली केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाई. सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि एक्शन प्लान पेश करने में कुछ वक्त लग सकता है, क्योंकि चीफ सेक्रेटरी और एन्वॉयरमेंट सेक्रेटरी हाल ही में बदले हैं.

हालांकि, ट्रिब्यूनल ने सरकार को एक्शन प्लान दाखिल करने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी है. जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली बेंच ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा,

कहां है आपका एक्शन प्लान? अब तक आपने पेश क्यों नहीं किया? हम क्या कर सकते हैं, अगर आप सभी को बदल रहे हैं? अगर लोग आपके साथ नहीं जुटना चाहते हैं तो ये हमारी प्रॉब्लम नहीं है. आप केवल मीटिंग करते रहते हैं, लेकिन हमें बताइए अगर आपने पिछले चार दिनों में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक भी कदम उठाया हो?
0

दिल्ली में मैच को लेकर भी NGT ने जताई नाराजगी

ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली में भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच दिल्ली में आयोजित करने पर भी अथॉरिटीज पर नाराजगी जताई है. रविवार को खेले गए मैच के दौरान श्रीलंका के खिलाड़ी मैदान पर मास्क लगाकर खेलते नजर आए थे.

श्रीलंका की टीम ने खराब एयर क्वालिटी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद भारत को पारी घोषित करनी पड़ी थी.

ट्रिब्यूनल ने कहा, 'हर अखबार में खराब एयरक्वालिटी को लेकर खबरें छप रहीं हैं. लेकिन फिर भी आपने कोई एक्शन नहीं लिया. यहां तक कि खिलाड़ी मास्क पहनकर मैच खेल रहे थे. अगर एयर क्वालिटी खराब थी तो आपको मैच नहीं कराना चाहिए था.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×