ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाइजीरिया में सेना पर हमला, 36 सैनिकों की मौत, हेलीकॉप्टर क्रैश

अफ्रीका के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश नाइजीरिया के मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्से में लुटेरों का आतंक है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तरी क्षेत्र में सशस्त्र गिरोहों के खिलाफ हमले में देश के 36 सैनिक मारे गए हैं. नाइजीरियाई सैनिकों ने आतंकी गिरोह पर दो बार हमला किया था.

पहले हमले में 14 सैनिकों की मौत की खबर सामने आई. जबकि दूसरे हमले में अन्य 22 सैनिक मारे गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाइजीरियाई सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "उत्तरी क्षेत्र में सशस्त्र गिरोह के साथ संघर्ष के दौरान उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला (Terrorist Attack) किया था. इस हमले और हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हमारे 36 नाइजीरियाई सैनिक मारे गए."

बता दें कि भारी हथियारों से लैस इस गिरोह ने पिछले दो सालों में पूरे उत्तर पश्चिम नाइजीरिया में कहर बरपाया है.

नाइजीरिया में किसका आतंक?

नाइजीरिया के इस आतंकी गिरोह के खिलाफ हजारों लोगों का अपहरण करने, सैकड़ों लोगों की हत्या और कुछ सीमित क्षेत्रों में सड़क मार्ग से यात्रा या खेती करने पर रोक लगाने की शिकायत दर्ज है.

रक्षा प्रवक्ता मेजर-जनरल एडवर्ड बूबा ने इसपर कहा कि मरने वालों में तीन अधिकारी और 22 सैनिक शामिल हैं.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा,

"14 अगस्त, सोमवार को नाइजर राज्य में शिरोरो स्थानीय सरकारी क्षेत्र में कुंडू गांव के आसपास घात लगाकर किए गए हमले में सात सैनिक घायल हो गए. हताहतों को निकालने के लिए जब वायुसेना का एमआई-171 हेलीकॉप्टर भेजा गया, तो शिरोरो के चुकुबा गांव के पास वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अन्य लोगों की मौत हो गई."
0

बुबा ने एक बयान में कहा, "हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 कर्मियों की मौत हो गई, सात कर्मी घायल हो गएं. इसमें दो पायलट और दो चालक दल के सदस्य शामिल थें."

आए दिन हमले, अपहरण और लूटपाट की घटनाओं को देते हैं अंजाम

फिल्हाल मेजर-जनरल एडवर्ड बूबा ने दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा है कि शवों को बरामद करने और हवाई दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए अभियान जारी है, जिसके बारे में सूचित किया जाएगा.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दो सैन्य सूत्रों ने बताया है कि संभवत: गिरोह के सदस्यों द्वारा हेलीकॉप्टर पर गोली चलाने (Terrorist Attack) के बाद हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.

अफ्रीका के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश नाइजीरिया के मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्से में लुटेरों का आतंक है.

इन लुटेरों के हमले ने, नाइजीरिया के सुरक्षा बलों को लंबे समय से परेशान करके रख दिया है. यह हिंसक अलगाववादी समूह उत्तर में इस्लामिक समूह बोको हराम और इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस के प्रति हमलात्मक रवैया रखता है.

इसस पहले यह गिरोह केंद्रीय राज्यों में एक घातक चरवाहा-किसान संकट और 13 साल के विद्रोह से निपटने के लिए कुख्यात है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×