- निर्भया के चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में 20 मार्च की सुबह हुई फांसी
- पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपी जाएंगी दोषियों की बॉडी
- निर्भया की मां बोलीं- अब महिलाएं करेंगी सुरक्षित महसूस
- तिहाड़ जेल के बाहर लोगों ने मनाई खुशी, बांटीं मिठाइयां
निर्भया के दोषियों का शव परिजनों को सौंपा गया
निर्भया गैंगरेप और हत्या चारों दोषियों को फांसी देने के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं अब शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अक्षय का शव बिहार के औरंगाबाद स्थित उसके गांव ले जाया जाएगा. मुकेश के परिजन उसका शव राजस्थान ले जाएंगे. विनय और पवन के शवों को दक्षिण दिल्ली स्थित रविदास कैम्प में मौजूद उनके घर ले जाया जाएगा.
निर्भया के दोषियों की फांसी पर रविशंकर- अच्छा होता कि देरी नहीं होती
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''आज देश के लिए बहुत ही संतोष का दिन है. भारत की पीड़ित बेटी निर्भया को सही न्याय मिला है. अच्छा होता कि इसमें 7 साल की देरी नहीं होती.''
पीएम मोदी बोले- न्याय की जीत हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''न्याय की जीत हुई. महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा को सुनिश्चित करना काफी अहम है. हमारी नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. हमें साथ मिलकर ऐसा देश बनाना होगा, जहां महिला सशक्तिकरण पर फोकस हो, जहां बराबरी पर जोर हो.''
केंद्रीय मंत्री बोले- निर्भया केस से IPC और CrPC की खामियां उजागर हुईं
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, '' निर्भया केस से IPC और CrPC की खामियां उजागर हुई हैं. ऐसे मामलों में जल्दी से सजा दी जानी चाहिए, इसलिए भारत सरकार IPC और CrPC में कुछ बदलाव करना चाहती है.''