अगर आप आने वाले हफ्ते में किसी राष्ट्रीय स्मारक को देखने जा रहे हैं और वहां सेल्फी क्लिक करने का मूड बना रहे हैं तो आपके लिए यह मुश्किल हो सकता है.
पर्यटन मंत्रालय ने सेल्फी के जानलेवा शौक को लेकर सभी राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की है. सरकार की ओर से जारी इस एडवाइजरी में सेल्फी पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया है.
12 से 18 अगस्त तक रोक
एडवाइजरी में सुरक्षा कारणों की वजह से 12 से 18 अगस्त तक राष्ट्रीय स्मारकों के सामने सेल्फी पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस और ‘भारत पर्व’ कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ये निर्देश जारी किया है.
बनाए जाएंगे ‘डेंजर जोन’
जान जोखिम में डालकर सेल्फी खींचने पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि टूरिस्ट स्पॅाट पर ‘डेंजर जोन’ बनाए जाने चाहिए.
देश के सभी पर्यटक स्थानों पर सुरक्षा संबंधी बोर्ड लगाये जायेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो इसे रोकने को लेकर कानून बनाने की पहल भी हो सकती है.हम सभी राज्य सरकारों से कहना चाहते हैं कि इसे लेकर सावधानी बरती जाए.डॉ. महेश शर्मा
क्या है ‘भारत पर्व’
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी सरकार ‘भारत पर्व’ का आयोजन करेगी. देश के अलग-अलग क्षेत्रों की पाक कला प्रदर्शनी के लिए 50 स्टॉल और हस्तकला और हथकरघा सामानों की प्रदर्शनी के लिए 50 और स्टॉल लगेंगे.
‘भारत पर्व’ का आयोजन राजपथ पर किया जाएगा और इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)