दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) में एक कुत्ते ने छोटे (Dog Attack) से बच्चे की जान ले ली है. एक मजदूर का 8 महीने का बच्चा जमीन पर सोया था तभी एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया जिसमें बच्चे की जान चली गई है. मामला नोएडा की एक सोसाइटी का है जहां के रेसिडेंट ने हंगामा कर सड़क जाम किया.
नोएडा के लोटस बुलवर्ड सोसाइटी में 8 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई क्योंकि उसे आवारा कुत्तों ने जख्मी कर दिया था. इसके बाद वहां के रेसिडेंट ने हंगामा कर सड़क जाम कर दिया है.
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि वे आवारा कुत्तों से परेशान हैं. आए दिन कुत्तों के काटने की घटनाएं होती रहती हैं. नोएडा अथॉरिटी ने कुछ दिनों पहले कुत्ते पकड़े थे, लेकिन वे फिर दोबारा से यहां पर आ गए हैं.
उन लोगों का कहना है कि, उनकी कोई नहीं सुन रहा. ऐसे में वे अब घूमने में भी डरते हैं. एसीपी रजनीश वर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने भरोसा दिया है कि इस मामले पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी. इसके बाद रेसिडेंट सड़क किनारे से हट गए हैं और यातायात को सुचारू कर दिया है.
आठ माह के बच्चे की मौत
यह घटना नोएडा के सेक्टर 100 की है जहां लोटस बुलवर्ड सोसाइटी में आवारा कुत्तों के हमले में आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई है. दरअसल महिला मजदूर इस बच्चे को जमीन पर सुलाकर काम करने चली गई थी. इसके बाद आवारा कुत्तों ने सोते हुए बच्चे पर हमला कर दिया, जिसमें बच्चे की जान चली गई. इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में रोष है.
नोएडा सेक्टर 110 सोसाइटी लोटस बुलवर्ड में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. जब महिला मजदूर ने 17 अक्टूबर की शाम को अपने बच्चे को जमीन पर कपड़ा बिछाकर सुला दिया जिसके बाद कुछ कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया. इसके बाद बच्चे को पास के ही यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे के पूरे शरीर पर जगह-जगह घाव के निशान थे. यहां तक की बच्चे की आंत में गंभीर चोटें आई थीं. पेट के अंदर का मांस बाहर निकल आया था. मंगलवार सुबह इस बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)