ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा पुलिस ने चीनी नागरिकों को किया गिरफ्तार, ठगी की रकम क्रिप्टो करेंसी के जरिए भेजते थे अपने देश

दो चीनी नटवरलाल गिरफ्तार, ठगी की रकम क्रिप्टो करेंसी के जरिए भेजते थे अपने देश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा एसटीएफ व नोलेज पार्क पुलिस ने चिट फंड कंपनी बना फ्रॉड करने वाले 2 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चीनी नागरिक क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से चीन भेजते थे ठगी की हुई रकम। ये लोग एंड्रॉयड ऐप बनाकर प्रलोभन देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे। ठगों के कब्जे से 70 सिम, 2 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 4 मोबाइल फोन, गूरो मीडिया ऐप के पम्पलेट, 30 हजार रुपया नगद, विदेशी करेंसी व 2 पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ गौतमबुद्धनगर व थाना नॉलेजपार्क पुलिस ने ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर पर ऐप अपलोड कर गूरो मीडिया एप के माध्यम से भारतीय नागरिकों को प्रलोभन देकर ऑनलाइन व फोन के जरिए कॉल कर विभिन्न बैंक खातों में रुपये डलवाकर अवैध धन अर्जित करने वाले 2 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने चीन के टायंग्सई गांझों सिटी निवासी फेंग चेनजिन और गुआंग्सी के लुओपी विलेज- बैलोन टाउनशिप निवासी हुआंग कुआन को गिरफ्तार कर चीन को 96 एक्टीवेटेड सिम, 70 एनऐक्टिव सिम, 2 लैपटॉप, 1 टैब, 4 मोबाइल फोन, गूरो मीडिया ऐप के 76 पम्पलेट, पासपोर्ट 2 जिनमें से एक एक्सपाईर पोसपोर्ट, बैंक के एटीएम कार्ड, चेकबुक व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज व 30 हजार भारतीय रुपये व 110 चीनी मुद्रा युआन, 10 हजार कोरियन रुपये, 5 हजार कंबोडिया रुपये आदि सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

इस मामले में नॉलेज पार्क पुलिस ने 255/2022, धारा 406/420/468/120बी व 66सी/66डी आईटी एक्ट-2008 व 3/4 प्राइज चिट्स एंड मनी सकुर्लेशन स्कीम्स बैनिंग एक्ट 1978 के तहत मामला दर्ज किया है।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×