ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ये मत सोचिए कि पाक में नया आर्मी चीफ आया है तो कुछ बदलने वाला है’

पाकिस्तान के नए सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा यूएन मिशन में बिक्रम सिंह के कमांड में काम कर चुके हैं.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय सेना के पूर्व चीफ बिक्रम सिंह के मुताबिक पाक सेना के नए अध्यक्ष कमर जावेद बाजवा के आने के बाद भी पाकिस्तान की नीति में कोई फर्क आने वाला नहीं है. उनका कहना है कि कश्मीर पाकिस्तानी सेना के वजूद का मामला है इसलिए पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद को पनाह देता रहेगा.

यह मत सोचिए कि जनरल बाजवा की नियुक्ति से भारत पाक के संबंधों में कोई बदलाव होगा. कश्मीर जलता रहेगा तो पाक आर्मी की अहमियत रहेगी. वो कश्मीर में आतंकवाद जारी रखेंगे
बिक्रम सिंह, पूर्व आर्मी चीफ

बिक्रम सिंह और बाजवा यूएन शांति मिशन में कांगों में एक साथ काम कर चुके हैं. रिपोर्टों के अनुसार पाक के नए सेनाध्यक्ष चरमपंथी समूहों से खतरे को कश्मीर समस्या से बड़ा मसला मानते हैं.

कल हुई थी बाजवा के आर्मी चीफ बनने की घोषणा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को शनिवार को नया आर्मी चीफ नियुक्त किया था. बाजवा फिलहाल इंस्पेक्टर जनरल ट्रेनिंग एंड एवोल्यूशन हैं.

बाजवा पाकिस्तान आर्मी के 10 कार्पस के कमांडर रह चुके हैं. 10 कार्पस कश्मीर में भारत के खिलाफ मोर्चे पर रहती है.

वहीं जनरल जुबेर हयात को ज्वाइंट चीफ अॉफ कमेटी स्टॉफ नियुक्त किया गया है. बाजवा 1982 में पाकिस्तान आर्मी की सिंध रेजीमेंट में भर्ती हुए थे.

मौजूदा आर्मी चीफ राहिल शरीफ का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×