शहडोल, 16 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार नोटबंदी को लेकर सफाई दी है और उन्होंने कहा है कि चार पीढ़ी से छुपाकर रखी गई कमाई निकलकर बैंकों तक आई है, और उसी से देश में विकास कार्य हो रहे हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए शुक्रवार को शहडोल जिले पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी से हुए फायदे गिनाए।
उन्होंने कहा, "देश हो या मध्य प्रदेश हर तरफ सड़कें बन रही हैं, शौचालय बन रहे हैं, आईआईटी, आईआईएम और एम्स खुल रहे हैं, लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इतने कम समय में इतना पैसा लाया कहां से। यह पैसा उन लोगों का है, जिन्होंने चार पीढ़ियों से बिस्तर के नीचे, अलमारी में छुपा कर रखा था, नोटबंदी से वह रकम बैंकों में आ गई। यह पैसा आपका (जनता) है।"
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर आम आदमी को हुई परेशानी और उद्योगपतियों का कर्ज माफ किए जाने पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं।
इसके जवाब में मोदी ने कहा, "जिन लोगों ने चार पीढ़ियों तक रकम कमा कर रखी थी, आज वही लोग आंसू बहा रहे हैं। यहां मौजूद लोगों में किसी को अब परेशानी हो रही हो तो बताएं, पहले परेशानी होगी यह तो मैंने (मोदी) सार्वजनिक तौर पर भी कहा था।"
उन्होंने आगे कहा, "नोटबंदी से अकेली कांग्रेस रो रही है, एक परिवार रो रहा है, क्योंकि उनका चार पीढ़ियों का जमा किया गया चला गया। इसलिए उनके आंसू नहीं सूख रहे। अगर जवान बेटा मर जाता है तो बूढ़ा बाप साल भर में संभल जाता है, मगर इनका (गांधी परिवार व कांग्रेस) कितना लुट गया होगा, जो दो-तीन साल बाद भी अभी संभल नहीं पा रहे हैं।"
मोदी ने प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे विकास कार्यो का जिक्र करते हुए कहा, "आजादी की 75वीं सालगिरह पर वर्ष 2022 में एक भी परिवार बिना घर के नहीं रहेगा। चार पीढ़ियों ने मिलकर जितना विकास किया, उतना भाजपा की सरकार ने चार साल में कर दिया है।"
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)