ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nupur Sharma को हरियाणा के नूंह से मिली जबान काटने की धमकी, 2 करोड़ का इनाम रखा

Nupur Sharma: पुलिस प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस विभाग की पैनी नजर है-.पुलिस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा (Haryana) में एक शख्स ने बीजेपी से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की जबान काटने पर 2 करोड़ रुपए के इनाम का एलान किया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शख्स को साफ यह बोलते हुए सुना जा सकता है. इस मामले में पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला नूंह का है जहां के सालाहेडी निवासी इरशाद किसी पत्रकार से बातचीत में ऐसी धमकी दे रहा है. पुलिस ने इरशाद के अलावा इस मामले में कई अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश में है.

नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि "यह वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में आया है और इससे जुड़ी शिकायत भी मिली जिसके बाद हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हमने यहां लगातार अमन और भाईचारा कायम रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक की है. बाहरी बयान के उकसावे में आकर यहां जो भाईचारा है उसे नहीं तोड़ना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि यहां का भाईचारा और शांति कायम रहे इसको लेकर पुलिस प्रशासन कड़े कदम उठा रही है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस विभाग की पैनी नजर है. ऐसा कोई मामला होता है तो तुरंत कार्रवाई होती है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मैं अपील करता हूं कि किसी के भी उकसावे में नहीं आना चाहिए. हमें आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए.

इनपुट क्रेडिट - नरेश मजोका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×