अमेरिका के अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स (New York Times Pegasus Report) ने अपनी एक इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि भारत सरकार ने 2017 में इजरायल के साथ एक बड़े हथियार सौदे के तहत स्पाइवेयर टूल पेगासस खरीदा था. स्पाइवेयर इजरायल के ही एनएसओ ग्रुप द्वारा तैयार किया गया था और यह स्मार्टफोन को हैक करने उसे पूरी तरह कंट्रोल करने में सक्षम है.
इस रिपोर्ट के खुलासे के बाद भारत में एक बार फिर पेगासस मुद्दा गरमा गया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है तो दूसरे विपक्षी नेता भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं,
2 बिलियन डॉलर की आर्मस डील का हिस्सा था पेगासस-रिपोर्ट
जुलाई 2021 में, फॉरबिडन स्टोरीज के नेतृत्व में वाशिंगटन पोस्ट और द वायर सहित 16 मीडिया पार्टनर्स की सामूहिक रिपोर्ट में पूरी दुनिया में पेगासस के इस्तेमाल का खुलासा हुआ था. भारत में, एमनेस्टी इंटरनेशनल की सिक्योरिटी लैब द्वारा किए गए फोरेंसिक जांच के बाद पेगासस के 10 से अधिक मामलों का पता चला था.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भारत ने स्पाइवेयर की खरीद भारत और इजरायली सरकारों के बीच करीब 2 बिलियन डॉलर की आर्मस डील के साथ की थी. रिपोर्ट के मुताबिक ये आर्म डील 2017 की है, जब प्रधानमंत्री मोदी इजरायल दौरे पर जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री थे.
मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है- राहुल गांधी
पेगासस मामला में इस अहम खुलासे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि
"मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राजनेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस खरीदा था. फोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है. ये देशद्रोह है. मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है."राहुल गांधी, नेता कांग्रेस
साबित हो गया है कि चौकीदार ही जासूस है- श्रीनिवास बीवी
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी सरकार पर हमला बोला और लिखा कि "डिफेंस डील के रूप में भारत ने 2017 में इजरायल से पेगासस खरीदा, न्यूयॉर्क टाइम्स, इस तरह से साबित हो गया है कि चौकीदार ही जासूस है"
श्रीनिवास बीवी ने आगे लिखा, "जब बेरोजगार 'नौकरियों' के लिए दर-दर की ठोकरें और लाठियां खा रहे थे, तब भारत के प्रधानमंत्री Pegasus खरीदने और जासूसी करने में व्यस्त थे."
लोकतंत्र का बेशर्म अपहरण-रणदीप सुरजेवाला
काग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि
"लोकतंत्र का बेशर्म अपहरण और देशद्रोह का काम, मोदी सरकार ने 2017 में पेगासस को अन्य सैन्य तकनीकों के साथ-साथ एक पैकेज के केंद्रबिंदु के रूप में खरीदा, जिसमें पीएम मोदी की यात्रा के दौरान इजराइल से लगभग2 बिलियन ड़ॉलर की कीमत के हथियार और इंटेलिजेंस गियर शामिल थे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)