ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्ट में होगी ‘फोटोग्राफ’ की स्क्रीनिंग

न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्ट में होगी ‘फोटोग्राफ’ की स्क्रीनिंग

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'फोटोग्राफ' की स्क्रीनिंग 19वें वार्षिक न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में होगी.

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फेस्टिवल के आयोजकों ने तीन फिल्मों की घोषणा की है, जिनकी स्क्रीनिंग सप्ताह भर चलने वाले इस वार्षिक आयोजन के दौरान होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7 मई से शुरू होने वाला यह फेस्टिवल 12 मई तक चलेगा. मैनहट्टन के विलेज इस्ट सिनेमाज में आयोजित इस कार्यक्रम में 'सर', 'फोटोग्राफ', 'द लास्ट कलर' की स्क्रीनिंग होगी. इस दौरान फिल्मों के निर्देशकों का एक सत्र भी आयोजित किया जाएगा.

बत्रा के डायरेक्शन में बनी 'फोटोग्राफ' की स्क्रीनिंग 10 मई को होगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सान्या मल्होत्रा, आकाश सिन्हा और फारुख जफर मुख्य भूमिका में हैं.

‘फोटोग्राफ’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक फोटोग्राफर का किरदार निभाया है, जो मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर लोगों की फोटो खींचता है. फिल्म में उनका किरदार गेटवे ऑफ इंडिया पर एक शांत स्वभाव वाली लड़की का किरदार निभा रही सान्या से टकराता है और फिर उन्हें प्यार हो जाता है. ‘फोटोग्राफ’ में दोनों की लव स्टोरी और सोशल स्टेटस के कारण आई परेशानियों को दिखाया गया है.

इंडिया में कुछ डेट टालने के बाद ‘फोटोग्राफ’ 15 मार्च को रिलीज हुई थी. वहीं अमेरिका में ये फिल्म 17 मई को रिलीज के लिए तैयार है.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इंडिया में फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 1.29 करोड़ रहा है.

न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल का समापन सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना की फिल्म 'द लास्ट कलर' के साथ होगा. मिशेलिन स्टार शेफ विकास खन्ना इस फिल्म से अपने डायरेक्टिंग करियर में डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फिल्म उनकी इसी नाम पर लिखी किताब पर आधारित है, जो उन्होंने कुछ साल पहले लिखी थी.

नीना गुप्ता के साथ इस फिल्म में कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट भी हैं. ये फिल्म वृंदावन में विधवाओं के होली खेलने पर आधारित है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×