ADVERTISEMENTREMOVE AD

OP Rajbhar: "मुलायम जब तक जिंदा रहे, बिरादरी में दूसरा नेता नहीं बनने दिए"

बीजेपी से गठबंधन की चर्चाओं पर क्या बोले राजभर?

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहुत मशहूर फिल्मी गीत था हम बेवफा हरगिज़ ना थे पर हम वफा कर ना सके ये लाइने एकदम सटीक बैठती है सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) पर जो जाते तो कई पार्टियों में लेकिन वहां वफा नहीं कर पाते. यूपी की राजनीति में ओम प्रकाश राजभर एक नाम हैं जो अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. जिनके बारे में कहा जाता है कि उनका पूर्व में अनुमान लगाना मुश्किल है.

बीजेपी से गठबंधन की चर्चाओं पर भी बोले राजभर

2017 में ओपी राजभर बीजेपी के साथ मंत्री थे फिर 2022 में अखिलेश के साथ आए और वो साथ भी खत्म हो गया है. अब ओम प्रकाश राजभर का रुख किस तरफ होगा इन बातों के लिए सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने क्विंट से बातचीत में बताया की "भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) से गठबंधन की चर्चाओं में कोई सच्चाई नहीं है. ये सिर्फ अटकलें हैं राजभर का नाम आने पर सभी राजनैतिक पार्टियां उन्हे बुलाने का काम करती हैं और गठबधन चुनाव के कुछ महीनो पहले होता है अभी लोकसभा चुनाव में डेढ़ साल बचे हैं. सुभासपा पार्टी दलितों के हित में काम करने वाली पार्टी है जो दलितों के हित में होगा हमारे मुद्दों को उठाएगा हमारी पार्टी उसी के साथ जाएगी."

साथ ही राजभर ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा.

समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट ना पेश करके दलितों, अति पिछड़ों का हिस्सा लूट रही है, और ये चाहते हैं कि ओम प्रकाश राजभर इसकी बात ना करे. जैसे लुटाई हो रही है होती रहे गठबंधन तोड़ने की वजह सपा की परिवारवाद की राजनीति और दलित विरोधी नीतियां रही हैं.
ओमप्रकाश राजभर, सुभासपा अध्यक्ष
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवपाल की सपा में वापसी को राजभर ने बताया निरर्थक

शिवपाल यादव की पार्टी में वापसी को लेकर भी राजभर ने कहा कि, समाजवादी पार्टी कुछ कर ले अब किसी तरह से भी मजबूत नही हो पाएगी आज यहां चर्चाएं आम है की समाजवादी पार्टी गुंडाराज की पार्टी हैं. सच्चाई ये है शिवपाल यादव 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के चिन्ह पर चुनाव जीते हैं देखा जाए तो पहले से ही सपा के विधायक हैं. अगर उन्होने अपनी प्रगतिशील पार्टी बनाई है तो विधानसभा चुनाव अपने सिंबल पर क्यों नहीं लड़े. इसलिए अब इसका कोई असर नहीं है शिवपाल के जाने से या आने से समाजवादी पार्टी को ना कोई लाभ है ना नुकसान.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार के राजभर ने पढ़े कसीदे

चीन की घुसपैठ को लेकर विपक्ष के हमलावर होने पर राजभर ने कहा कि जब सवाल देश का हो तो भारतीय सुहेल देव समाज पार्टी सरकार के साथ रहती है. अगर विपक्ष को ऐसा लगता है कि सरकार बैक फुट पर है, और लगातार हो रही घुसपैठ का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाल पा रही है तो, विपक्ष अबतक क्यों सोया था. अगर विपक्ष आरोप लगा रहा है तो उसको साक्ष्य देना चाहिए. साथ ही जाति जनगणना को एक अहम मुद्दा बताते हुए राजभर ने कहा कि जाति जनगणना की संविधान में व्यवस्था है तो आज नहीं कल जातिवाद जनगणना निश्चित होगी सबको एकमत होना पड़ेगा क्योंकि, अब जातियां जाग रही हैं अपने हक के लिए सचेत हो रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×