ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली पर दिल्ली का AQI और बिगड़ने के आसार: मौसम विभाग

दिवाली के बाद 15 नवंबर को बूंदा बांदी और बारिश होने की भी संभावना है

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि देश की राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दिवाली पर 'गंभीर' श्रेणी में जाने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IMD के प्रमुख, डॉ. वीके सोनी ने एएनआई से कहा,

“वर्तमान में दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब है और उम्मीद की जा रही है कि आगे और भी खराब हो सकती है. दीवाली के बाद AQI में सुधार होगा और 15 नवंबर को बूंदा बांदी और बारिश होने की भी संभावना है.”
0

"अभी परिस्थितियां बिल्कुल अनुकूल नहीं हैं हालांकि सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए काफी कदम उठाये हैं लेकिन फिर भी पटाखों और वाहनों से दिल्ली की हवा पर गलत प्रभाव पड़ेगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगातार बढ़ रहा प्रदूषण

त्योहार से पहले, शुक्रवार को सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी, वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खराब हवा के कारण COVID-19 महामारी को बिगड़ने से रोकने के लिए, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 9 नवंबर की आधी रात से 30 नवंबर की मध्यरात्रि तक राजधानी में पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोविड केसेज की संख्या दि प्रति दिन बढ़ती जा रही है. राजधानी में COVID-19 की स्थिति खराब होती जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 7,053 नए मामले सामने आये हैं और कल ही कल में 104 मरीजों की मौत हो गई. यह पहली बार है जब राजधानी में COVID-19 के कारण एक ही दिन में 100 से अधिक मरीजों की मौत हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×