ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में निपाह वायरस का सिर्फ एक मामला सामने आया, कोई मौत नहीं

जून के पहले सप्ताह में निपाह वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री केरल के एर्णाकुलम जिले में इस साल अब तक निपाह वायरस से संक्रमण का सिर्फ एक मामला सामने आने की जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में इससे मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।

डा. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि जून के पहले सप्ताह में निपाह वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया था, इलाज के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उन्होंने बताया कि राज्य में निपाह वायरस के कुल 50 संदिग्ध मरीजों की पहचान की गयी थी और परीक्षण में इन सभी में इस वायरस का संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुयी।

डा. हर्षवर्धन ने बताया कि एक प्रकार के चमगादड़ से फैलने वाले निपाह वायरस के संक्रमण का पता चलते ही पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरॉलजी के एक दल को तत्काल प्रभाव से नमूना एकत्र करने के लिये भेजा गया।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×