आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में क्रांति लाने वाले 2 बड़े नामोंं, सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन (Sam Altman-Greg Brockman) की एक बार फिर OpenAI में वापसी हो रही है जिस कंपनी से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, "हम ब्रेट टेलर (अध्यक्ष), लैरी समर्स और एडम डी'एंजेलो के नए बोर्ड के साथ ओपनएआई में सीईओ के रूप में सैम ऑल्टमैन की वापसी के लिए सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं."
पहले कंपनी के बोर्ड ने सर्वसम्मति से दोनों को बाहर करने का फैसला किया. पूरा AI जगत इससे हैरान है. ये दोनों चेहरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI के संस्थापक हैं. वही OpenAI जिसका 'चैट जीपीटी' आते ही दुनिया भर में फेमस हो गया.
इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने कहा था कि दोनों माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करेंगे हालांकि सत्या अब दोनों की ओपनएआई में वापसी पर खुश हैं.
OpenAI के पूर्व CEO सैम ऑल्टमैन कौन हैं?
सैम ऑल्टमैन एक एंटरप्रेन्योर हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपने काम और विचारों के लिए जाने जाते हैं. ऑल्टमैन ने 2019 से 2023 तक OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में काम किया है. तकनीक में उनकी बचपन से ही काफी रुचि थी. महज आठ साल की उम्र में ऑल्टमैन मैकिंटोश कंप्यूटर को कोड करना सीख गए थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रीमियम स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद, ऑल्टमैन ने पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि वे अपना खुद का मोबाइल ऐप लूपट डेवलप करना चाहते थे. उन्हें इसमें भी सफलता मिली और धीरे-धीरे AI की दुनिया में उन्होंने अपना रास्ता बनाया.
इंसान की मदद करने वाला सुरक्षित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने के उद्देश्य के साथ साल 2015 में OpenAI अस्तित्व में आया था. सैम ऑल्टमैन इसके सह-संस्थापक थे.
हालांकि ऑल्टमैन का प्रोफेशनल करियर केवल OpenAI तक सीमित नहीं रहा. OpenAI से पहले सैम ऑल्टमैन ने वर्ल्डकॉइन और वाई कॉम्बिनेटर जैसी कंपनियों का भी नेतृत्व किया था. यिशान वोंग के इस्तीफे के बाद ऑल्टमैन ने आठ दिनों के लिए रेडिट के CEO का पद भी संभाला.
ग्रेग ब्रॉकमैन कौन हैं?
ग्रेग ब्रॉकमैन भी सैम ऑल्टमैन की तरह अमेरिकी एंटरप्रेन्योर हैं और OpenAI के सह-संस्थापक थे. उन्होंने इसके प्रेसिडेंट के रूप में भी काम किया. ब्रॉकमैन ने स्टेलर में बोर्ड सदस्य के रूप में काम किया. उन्होंने स्ट्राइप में पांच साल तक चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में भी काम किया. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.
ब्रॉकमैन एक प्रतिभाशाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. अमेरिकी पत्रिका टाइम की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रॉकमैन उन लोगों में से हैं जो हफ्ते के 60 से 100 घंटे काम करते हैं, और उनका लगभग 80% समय कोडिंग में बीतता है.
कंपनी से निकाले जाने पर हैरान ब्रॉकमैन
ब्रॉकमैन ने खुद को कंपनी से निकालने जाने के बाद कहा कि सैम और मैं हैरान हैं और समझने की कोशिश कर रहे हैं कि असल में क्या हुआ है. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफर्म 'एक्स' पर एक लंबा नोट लिखा-
ग्रेग ब्रॉकमैन OpenAI के चेयरमैन और प्रेसिडेंट थे, जबकि सैम ऑल्टमैन के पास CEO का पद था. दोनों को बाहर करते हुए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक बयान में कहा कि "इन कर्मचारियों पर कंपनी ने अपना भरोसा खो दिया है. वे बातचीत में स्पष्ट नहीं लग रहे थे."
500 कर्मचारियों ने दी कंपनी छोड़ने की धमकी
OpenAI से सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन को निकाले जाने के बाद कंपनी के लगभग 500 कर्मचारियों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर करके कहा है कि अगर बोर्ड इस्तीफा नहीं देता और दोनों को फिर से उनके पदों पर बहाल नहीं करता तो वे नौकरी छोड़ देंगे.
पत्र में कहा गया है कि ओपनएआई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. पत्र में लिखा है, “जिस प्रक्रिया के जरिए आपने सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त किया और ग्रेग ब्रॉकमैन को बोर्ड से हटाया, उसने सभी कामों को खतरे में डालने के साथ हमारे मिशन और कंपनी को कमजोर किया है. आपके आचरण से ये स्पष्ट हो गया है कि आपके पास OpenAI की देखरेख करने की क्षमता नहीं है."
निवेशकों के दबाव में ऑल्टमैन को फिर से बहाल करने के लिए हफ्ते के अंत में बातचीत भी हुई लेकिन ये विफल रहा. कर्मचारियों का कहना है कि बोर्ड के सदस्य इस्तीफा देने और माइक्रोसॉफ्ट के नए एआई डिवीजन में शामिल होने का विकल्प चुन सकते हैं, जिसे ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन द्वारा चलाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)