ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं,सरकार के बयान पर विपक्ष बोला-इतना बड़ा झूठ

सरकार की तरफ से कहा गया ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन कोरोना महामारी (COVID 19) को लेकर चर्चा हुई. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार लिखित जवाब में कहा कि, ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई. सरकार के इस बयान पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई: केंद्र सरकार मौतें इसलिए हुईं क्योंकि महामारी वाले साल में सरकार ने ऑक्सीजन निर्यात 700% तक बढ़ा दिया. क्योंकि सरकार ने ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करनेवाले टैंकरों की व्यवस्था नहीं की

दिल्ली के दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली और देश के कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुईं. ऑक्सीजन की कमी से जो मौतें हुई हैं उन्हें 5 लाख मुआवजा देने के लिए हमने कमेटी बनाई थी, जिसे उपराज्यपाल ने भंग कर दिया.

वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि देश में किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई, इतना बड़ा झूठ. मध्य प्रदेश में कितनी मौतें ऑक्सीजन के कारण हुईं. राज्य सरकार को कहते हैं कि आप कोविड के आंकड़े मत भेजना, कल राज्यसभा में कहते हैं कि हम तो केवल राज्यों से आंकड़े इकट्ठा करते हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को ही नकार दिया. उन्होंने कहा कि राज्यों की तरफ से केंद्र को डेटा दिया जाता है और उस डेटा में ये नहीं बताया गया है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत हुई. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी से मौतों की खबरें सामने आई थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×