ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के रक्षा बजट में कोई परिवर्तन नहीं

पाकिस्तान के रक्षा बजट में कोई परिवर्तन नहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्लामाबाद, 8 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान के रक्षा बजट में चालू वित्त वर्ष के मुकाबले अगले वित्त वर्ष में रुपये के मद में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।

डॉन न्यूज के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि गंभीर आर्थिक हालात के चलते सेना स्वेच्छा से अपने खचरें में कटौती करने के लिए तैयार है।

उन्होंने उल्लेख किया कि कई सुरक्षा चुनौतियों के बावजूद यह फैसला लिया गया है। बचाई गई धनराशि को बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के कबायली इलाकों में खर्च किया जाएगा।

निवर्तमान वित्तीय वर्ष (2018-19) के लिए मूल बजटीय आवंटन 1100 अरब पाकिस्तानी रुपये है।

आवंटित बजट पिछले वर्ष के मूल बजट परिव्यय का 21 प्रतिशत और सकल घरेलू उत्पाद का 3.2 प्रतिशत है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×