नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस नेता सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने बुधवार को यहां घोषणा की कि वे सात दिसंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगे। हालांकि पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इस पर टिप्पणी करने से वह बचते नजर आए। कांग्रेस की ओर से ये दोनों ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। पायलट ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, "मैं और गहलोत दोनों ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस राज्य की सत्ता में आएगी।"
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के भीतर टिकटों के बंटवारे को लेकर कलह मची हुई है और निराश नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के संबंध में एक सवाल पर गहलोत ने कहा, "आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी में परंपरा रही है कि वह राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे को नाम नहीं देती है। हम उस विरासत को गर्व से आगे ले जा रहे हैं।"
पायलट पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जबकि गहलोत दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
--आईएएनएस
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)