ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान: रावलपिंडी में ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 2 घायल

पाकिस्तान में विस्फोट, 3 की मौत, 2 घायल

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस्लामाबाद, 13 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के रावलपिंडी जिले में गुरुवार शाम एक रक्षा औद्योगिक परिसर में हुए विस्फोट में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के वाह कैंट शहर में पाकिस्तान आयुध कारखानों (पीओएफ) के एक संयंत्र में तकनीकी खराबी के कारण हुई। यह इस्लामाबाद से लगभग 37 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है।

सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बयान में कहा कि दुर्घटना स्थल को साफ कर दिया गया है और पीओएफ तकनीकी आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया है।

स्थानीय मीडिया और सूत्रों के अनुसार, विस्फोट से आस-पास के घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और पूरे शहर में दहशत फैल गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

सैन्य सूत्रों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर सिन्हुआ से बात करते हुए कहा कि छोटे विस्फोट आमतौर पर संवेदनशील सामग्रियों को रखने और स्थानांतरित करने के दौरान होते हैं, लेकिन गुरुवार की शाम हुआ विस्फोट शक्तिशाली था।

--आईएएनएस

एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×