पाक संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग
आज का दिन प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज उनके भाग्य का फैसला होने वाला है कि वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे या नहीं. आज उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.
बता दें, 28 मार्च को नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार यानी आज मतदान होना है. इमरान खान को सत्ता बचाने के लिए 172 के जादुई नंबर को साबित करने की जरूरत है. हालांकि, विपक्ष का दावा है कि उसे 175 सांसदों का समर्थन प्राप्त है. लिहाजा प्रधानमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
विपक्ष ने शहबाज शरीफ को बनाया प्रधानमंत्री- रिपोर्ट
पाकिस्तान में विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के आदेश को न केवल अमान्य घोषित किया, बल्कि शहबाज शरीफ को नया प्रधान मंत्री भी घोषित किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश, जल्द शुरू होगी सुनवाई
पाकिस्तान मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गए हैं और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के विघटन पर सुनवाई स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे (भारत के शाम 5:30 बजे) शुरू होने की उम्मीद है. यह रिपोर्ट पाकिस्तान के जियो न्यूज ने प्रकाशित की है.
'हम सरकार जाने का भी जश्न मना रहे हैं'
पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा, हम सरकार जाने पर भी जश्न मना रहे हैं. लेकिन विपक्षी पार्टियां आंसू बहा रही हैं. सियासी फैसले कभी भी कोर्ट में नहीं होते हैं. लोगों के सामने जाने से क्यों डर रहे हैं. आपके पास ताकत है तो चुनाव का सामना करें.
बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि संविधान पर गंभीर हमला किया गया है. हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इसे सही करेगा.