ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान: नेशनल असेंबली को भंग करने के फैसले पर SC ने लिया स्वत: संज्ञान

पढ़िए पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर छाए संकट से जुड़ी हर अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाक संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग

आज का दिन प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज उनके भाग्य का फैसला होने वाला है कि वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे या नहीं. आज उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.

बता दें, 28 मार्च को नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार यानी आज मतदान होना है. इमरान खान को सत्ता बचाने के लिए 172 के जादुई नंबर को साबित करने की जरूरत है. हालांकि, विपक्ष का दावा है कि उसे 175 सांसदों का समर्थन प्राप्त है. लिहाजा प्रधानमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

6:01 PM , 03 Apr

विपक्ष ने शहबाज शरीफ को बनाया प्रधानमंत्री- रिपोर्ट 

पाकिस्तान में विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के आदेश को न केवल अमान्य घोषित किया, बल्कि शहबाज शरीफ को नया प्रधान मंत्री भी घोषित किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:52 PM , 03 Apr

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश, जल्द शुरू होगी सुनवाई

पाकिस्तान मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गए हैं और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के विघटन पर सुनवाई स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे (भारत के शाम 5:30 बजे) शुरू होने की उम्मीद है. यह रिपोर्ट पाकिस्तान के जियो न्यूज ने प्रकाशित की है.

4:25 PM , 03 Apr

'हम सरकार जाने का भी जश्न मना रहे हैं'

पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा, हम सरकार जाने पर भी जश्न मना रहे हैं. लेकिन विपक्षी पार्टियां आंसू बहा रही हैं. सियासी फैसले कभी भी कोर्ट में नहीं होते हैं. लोगों के सामने जाने से क्यों डर रहे हैं. आपके पास ताकत है तो चुनाव का सामना करें.

4:13 PM , 03 Apr

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि संविधान पर गंभीर हमला किया गया है. हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इसे सही करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 03 Apr 2022, 8:28 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×