तेल क्षेत्र की प्रतिनिधि संस्था ओसीएसी ने कहा, बिक्री की मौजूदा प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए, हम आने वाले दिनों में अपर्याप्त आयात और सीमित स्थानीय लाभ के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में उत्पाद (पेट्रोल, डीजल) की उपलब्धता की चुनौतियों का अनुमान लगाते हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार पहले व्यापक विचार-विमर्श के बाद 210,000 मीट्रिक टन हाई-स्पीड डीजल और 147,000 मीट्रिक टन पेट्रोल की कमी पर काम किया गया था।
हालांकि यह चिंताजनक है कि प्रत्याशित बिक्री मात्रा और स्टॉक कवर के अनुरूप पेट्रोल आयात का अभी तक इंतजाम नहीं किया गया है।
पिछले महीने कुछ तेल विपणन कंपनियों की बिक्री अपेक्षा से अधिक रही है और यह लगातार बढ़ती जा रही है।
स्थिति को देखते हुए ओसीएसी ने सरकार से देश को डीजल व पेट्रोल की कमी से बचाने के लिए आयात करने वाली कंपनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की मांग की है।
--आईएएनएस
पीटी/सीबीटी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)