ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pan-Aadhaar linking: पैन आधार से लिंक है या नहीं, इस सरल प्रक्रिया से करें चेक

Pan-Aadhaar linking: अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया हैं तो आप तुरंत लिंक करा लें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

PAN-Aadhaar Linking Status: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तिथि नजदीक आ रही हैं. अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया हैं तो आप तुरंत लिंक करा लें क्योंकि इसकी आखिरी डेडलाइन 31 मार्च, 2023 है. 31 मार्च 2023 तक सबको अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना है. ऐसा नहीं होने पर पैन कार्ड को इनवैलिड कर दिया जाएगा जिसके बाद इसका इस्तेमाल किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में नहीं कर सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आपको याद नहीं है कि आपने पैन-आधार कार्ड लिंक कराया था या नहीं, और इस बात की चिंता हैं कि कहीं आपका पैन कार्ड इनएक्टिवेट तो नहीं हो जाएगा, तो आपके नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

PAN-Aadhaar linking स्टेटस SMS से ऐसे करें चेक

  • SMS के जरिए स्टेटस चेक करने के लिए आपको दिए गए फॉर्मेट में एक मैसेज 567678 या 56161 पर भेजना होगा. जैसे, UIDPAN < 12 digit Aadhaar number> < 10 digit Permanent Account Number>

  • अगर आपकी लिंकिंग हो रखी है तो आपको स्क्रीन पर ये मैसेज लिखा हुआ दिखाई देगा- "Aadhaar...is already associated with PAN (number) in ITD database. Thank you for using our services."

  • लेकि अगर नहीं होगा तो ये मैसेज दिखाई देगा- "Aadhaar...is not associated with PAN (number) in ITD database."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PAN-Aadhaar Linking ऑनलाइन वेब पोर्टल से ऐसे चेक करें स्टेटस

  • UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.

  • "Aadhaar Services" मेन्यू से "Aadhaar Linking Status" को सेलेक्ट करें.

  • अब अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर "Get Status" बटन पर क्लिक करें.

  • यहां आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा, साथ ही कैप्चा कोड भी डालना होगा.

  • अपने पैन-आधार लिंकिंग का स्टेटस चेक करने के लिए "Get Linking Status" पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका आधार पैन से लिंक हुआ है या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×