ADVERTISEMENTREMOVE AD

हनीप्रीत की पुलिस रिमांड तीन दिन और बढ़ाई गई

पंचकुला कोर्ट ने हरियाणा पुलिस की मांग पर बढ़ाई रिमांड

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत और उसकी साथ सुखदीप कौर की पुलिस रिमांड को पंचकुला कोर्ट ने तीन दिन और बढ़ा दिया है. गुरमीत की करीबी कही जाने वाली और कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां को उसकी सहयोगी सुखदीप कौर के साथ हरियाणा पुलिस ने बीती 3 अक्टूबर को पंजाब से गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तारी के अगले ही दिन हनीप्रीत को पंचकुला कोर्ट में पेश किया गया था. आरोपों की जांच को सबूत जुटाने के लिए कोर्ट ने हनीप्रीत को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरफ्तारी के लिए पुलिस को करनी पड़ी थी कड़ी मशक्कत

हरियाणा पुलिस ने लगभग एक महीने तक की गई कड़ी मशक्कत के बाद हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस सिलसिले में नेपाल, राजस्थान, बिहार, दिल्ली और हरियाणा में छापेमारी की थी.

हनीप्रीत पर है हिंसा भड़काने का आरोप

पंचकूला कोर्ट ने 25 सितंबर को हनीप्रीत, आदित्य इंसां और पवन इंसां के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी किया था. हरियाणा पुलिस ने इन तीनों पर देशद्रोह, हिंसा भड़काने और डेरा प्रमुख को सीबीआई द्वारा दोषी ठहारए जाने के बाद उसे भगाने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है.

हनीप्रीत साल 2009 से ही राम रहीम की सबसे करीबी रही है. हनीप्रीत खुद को राम रहीम की दत्तक बेटी होने का दावा करती है. उसने राम रहीम द्वारा निर्देशित पांचों फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया है.

राम रहीम को अपनी दो पूर्व शिष्याओं से दुष्कर्म के मामले में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है. वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. उसे जेल के अहाते में सब्जियां उगाने का काम सौंपा गया है और 20 रुपये रोजाना दिहाड़ी तय कर दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×