ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 मार्च से शुरू होगा संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण, केंद्र को घेरने की तैयारी

Himachal Pradesh का बजट सत्र भी 13 मार्च से ही शुरू होने जा रहा है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संसद के बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पिछली बार 13 फरवरी को लोकसभा (Parliament) और राज्यसभा का सत्र 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) 15 मार्च तक के लिए मनामा और बहरीन के दौरे पर गए हैं, ऐसे में उन्हें अपना दौरा बीच में ही रद्द कर वापस भारत लौटना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मनामा और बहरीन में इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन की 146वीं असेंबली के आयोजन में शामिल होने गए हैं. यह असेंबली 11 मार्च से 15 मार्च तक चलेगी. लेकिन अब ओम बिड़ला इस असेंबली को बीच में ही छोड़कर 12 मार्च को ही भारत लौट रहे हैं.

वहीं इस बजट सत्र में केंद्र को घेरने के लिए विपक्ष ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) संसद सत्र में कई मुद्दों पर केंद्र को घेरने के लिए तैयार है. इसमें एलआइसी और एसबीआइ द्वारा निजी संस्थाओं में निवेश के अलावा हाल ही में रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी शामिल है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संसद सत्र को लेकर टीएमसी नेताओं की इस हफ्ते बैठक हुई. इसी बैठक में ये फैसला लिया गया है. ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के नेताओं सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओब्रायन ने भाग लिया.

पार्टी के एक लोकसभा सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मुख्यमंत्री ने दोनों सदनों में पार्टी नेताओं को एलआइसी व एसबीआइ द्वारा निजी संस्थाओं में किए गए निवेश पर चर्चा करने के लिए संबंधित सांसदों को जानकारी देने का निर्देश दिया.

बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में भी बजट सत्र 13 मार्च से ही शुरू होने जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×