13 दिंसबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक (Parliament Security Breach) के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ अब UAPA के तहत मामला दर्ज किया है. इनमें से दो आरोपी जो संसद के अंदर थे - सागर और मनोरंजन इन दोनों को संसद में आने का पास देने वाले बीजेपी सांसद (BJP) प्रताप सिम्हा (Pratap Simha) हैं, जो कर्नाटक के मैसूर से आते हैं. मामले पर बीजेपी सांसद ने कहा कि वे आरोपियों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते.
बता दें कि, जब भी कोई संसद सदस्य किसी को ऐसा पास जारी करता है, तो उन्हें एक शपथ पत्र देना होता है कि वे उस व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. आरोपियों के पास से बरामद विजिटर पास में प्रताप सिम्हा का नाम उजागर होने के बाद से उनकी आलोचना हो रही है.
हालांकि उन्होंने दोनों आरोपियों के साथ अपने संबंध पर कोई बयान जारी नहीं किया, लेकिन उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि उनमें से एक के पिता उनके निर्वाचन क्षेत्र के थे और उन्होंने विजिटर पास मांगा.
प्रताप सिम्हा ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि उनके पास घुसपैठियों के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है. उनमें से एक, मनोरंजन डी, अपने और अपने दोस्त सागर के लिए विजिटर्स पास प्राप्त करने के लिए सिम्हा के पीए के साथ लगातार संपर्क में था.
कौन हैं बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा?
47 वर्षीय बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा लोकसभा में मैसूर-कोडगु निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह मैसूर में एक लोकप्रिय बीजेपी नेता हैं और उन्होंने 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनाव जीते.
पत्रकार से नेता बने ने 2014 के चुनाव में उन्होंने अपनी राजनीतिक शुरुआत की. 2015 में, प्रताप सिम्हा प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य भी थे. हिंदुत्व विचारधारा के समर्थक, प्रताप सिम्हा टीपू सुल्तान का जन्मदिन मनाने के सरकार के फैसले के खिलाफ थे क्योंकि उनका कहना था कि टीपू सुल्तान केवल इस्लामवादियों के लिए आदर्श हो सकते हैं.
सिम्हा को विवादास्पद बयान देने के लिए जाना जाता है - जैसे टीपू सुल्तान की जयंती के जश्न में भाग लेने के लिए कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर "जिहादी समर्थक" होने का आरोप लगाना. उन्होंने एबीवीपी की आलोचना करने के लिए पत्रकार गुरमेहर कौर, जो उस समय दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा थीं, पर भी निशाना साधा था. उन्होंने उनकी तुलना दाऊद इब्राहिम से की थी.
अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद, सिम्हा को अभिनेता द्वारा कानूनी नोटिस भेजा गया और माफी मांगनी पड़ी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)