संसद सत्र की तारीखों पर असंजस खत्म हो गया है. गुजरात में वोटिंग खत्म होने के अगले दिन से यानी 15 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा, जो 5 जनवरी तक चलेगा. इसके बारे में बात करते हुए संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने बताया, ''ये सत्र 14 दिनों का होगा. बीच में 25 और 26 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी होगी.''
अनंत कुमार ने की सहयोग की अपील
मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से विनती करता हूं कि शीतकालीन सत्र को लाभदायक और सफल बनाने में सहयोग करें. उम्मीद करता हूं कि हम सभी पूरे 14 दिन तक उपस्थित रहेंगे, जिसमें नया साल भी शामिल है.अनंत कुमार, संसदीय मामलों के मंत्री
कांग्रेस ने लगाया था संसत्र में देरी का आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार राफेल घोटाला, जीएसटी और नोटबंदी मुद्दे पर चर्चा से बचने के लिए संसद सत्र बुलाने में देरी कर रही है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास इस मुद्दों का सामना करने का साहस नहीं है. कांग्रेस ने कहा था कि संसद में किरकिरी से बचने के लिए सरकार गुजरात चुनाव के पहले संसद सत्र नहीं बुलाना चाहती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)