ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए ताजा रेट

तेल बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर उछाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को चौथे दिन भी तेजी रही और बेंचमार्क क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर पर बना रहा।

देश के सबसे बड़े ईंधन रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, इस हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत रविवार को 30 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि पेट्रोल की कीमत 25 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 102.39 रुपये प्रति लीटर हो गई।

डीजल के दाम पिछले 10 दिनों में आठ बार बढ़ाए गए हैं, इससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत 2.15 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

पेट्रोल की कीमतों में 5 सितंबर से स्थिरता बनी हुई है, लेकिन तेल कंपनियों ने इस सप्ताह पंप की कीमतों में बढ़ोतरी की, क्योंकि हाल ही में उत्पाद की कीमतों में तेजी आई है। पेट्रोल की कीमत भी पिछले छह दिनों में से पांच दिनों में बढ़ी है, इसकी कीमत 1.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×