घरेलू मार्केट में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 4 साल के शिखर पर पहुंचने के बाद एक-एक पैसा कर अब घट रही हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती तीसरे दिन भी जारी रही. हालांकि ये कटौती नाममात्र की है. तेल कंपनियों ने जहां पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की कटौती की, वहीं डीजल के भाव में 5 पैसे की कमी की गई है.
ये लगातार तीसरा दिन है, जब ईंधन के दाम घटे हैं. इससे पहले लगातार 16 दिनों तक इसमें तेजी आयी थी. पेट्रोल के दाम में गुरुवार को 7 पैसे और डीजल के मूल्य में 5 पैसे की कमी की गयी थी. बुधवार को कीमत में एक-एक पैसे की कमी की गयी थी. इस हिसाब से देखें, तो पेट्रोल की कीमत पिछले 3 दिनों में मात्र 14 पैसे घटी है, तो डीजल की कीमत में 11 पैसे की गिरावट हुई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल के दाम में कमी और अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के कारण ये कटौती हो रही है.
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की कीमत को लेकर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस कटौती के बाद:
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 78.29 रुपये लीटर होगी जो पहले 78.35 रुपये थी.
- डीजल का भाव 69.20 रुपये प्रति लीटर होगा जो पहले 69.25 रुपये था.
बता दें, स्थानीय वैट के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)