प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस मौके पर मोदी ने शिवाजी की जयंती होने पर उन्हें याद किया. उन्होंने देशवासियों को शिवाजी बनकर जीने की अपील की.
वही सरदार पटेल को याद करते हुए मोदी ने कहा कि आज भी देश के लोग चाहते हैं कि देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल होते. अगर पिछली सरकारों ने उनके निर्देशों का पालन किया होता तो देश का भाग्य ही अलग होता.
प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में विकास का वनवास खत्म होना चाहिए. देश तेजी से आगे बढ़ रहा है उत्तरप्रदेश को भी बढ़ना चाहिए.
मोदी ने गायत्री प्रजापति के बहाने भी अखिलेश सरकार को निशाना बनाया. उन्होंने कहा अखिलेश ने चुनाव अभियान भी प्रजापति के प्रचार से शुरू किया था. यूपी जानना चाहता है कि क्या सपा-कांग्रेस गठबंधन भी प्रजापति की तरह पवित्र है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)