ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी का राहुल पर तंज- मैं खुश हूं कि युवा नेता बोलना सीख रहे हैं 

पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा- अच्छा हुआ उन्होंने (राहुल गांधी) बोलना शुरू कर दिया. न बोलते तो भूकंप आ जाता.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने बीएचयू में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम ने कहा, ''युवा नेता अभी भाषण देना सीख रहे हैं. अच्छा हुआ उन्होंने बोलना शुरू कर दिया. न बोलते तो भूकंप आ जाता.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने कांग्रेस पर आगे हमला बोलते हुए कहा,

उन्होंने (मनमोहन सिंह) ने कहा कि जिस देश में 50% लोग गरीब हों, वहां ये टेक्नोलॉजी वगैरह कैसे हो सकती है. अब मुझे बताओ ये अपना अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं या मेरा.

देखिए राहुल गांधी पर तंज करते हुए क्या कहा पीएम ने

पाक से की विरोधियों की तुलना

पीएम मोदी ने अपने विरोधियों की तुलना पाकिस्तान से की. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पाक जैसी रणनीति अपना रहे हैं और कुछ नेता बेइमानों के साथ खड़े हो गए हैं.

पीएम मोदी नोटबंदी के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने महामना पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का शिलान्यास किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×