ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने किया कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन, 26 नवंबर से दिल्ली से फ्लाइट

दिल्ली और कुशीनगर के बीच की डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत 26 नवंबर से होगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया. ये यूपी की तीसरा एयरपोर्ट होगा. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा-

भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है.

श्रीलंका से पहली उड़ान बुधवार सुबह कुशीनगर हवाईअड्डे पर उतरी, जिसमें एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आया, जिसमें मंत्रियों समेत बौद्ध भिक्षु शामिल थे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया की नवंबर से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली और कुशीनगर के बीच की डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत 26 नवंबर से होगी, कुशीनगर को 18 दिसंबर को मुंबई के साथ जोड़ा जाएगा और कुशीनगर को कोलकाता के साथ भी जोड़ा जाएगा
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित और 3,600 वर्ग मीटर में फैला यह एयरपोर्ट धार्मिक पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण है. यह चार प्रमुख बौद्ध सर्किटों में से एक है. ये एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के आसपास के जिलों में भी काम करेगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एयरपोर्ट पूर्वी उत्तर प्रदेश में रोजगार और पर्यटन के मौके लाएगा. यहां से श्रीलंका, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, चीन, थाईलैंड, वियतनाम और सिंगापुर जैसे देशों को सीधी हवाई संपर्क किया जा सकेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×