ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह करेंगे मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22 वीं बैठक मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22 वीं बैठक मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस एक दिवसीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।

क्षेत्रीय परिषद केंद्र और राज्यों के बीच एक ऐसा मंच है जहां वे सुरक्षा, उद्योग और ऊर्जा आदि से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार एवं अनुभव साझा करते हैं।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष हैं और इस कार्यक्रम के मेजबान भी। इस कार्यक्रम में राज्य सरकारों के दो मंत्री, मुख्य सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे।

परिषद, केंद्र और क्षेत्र के सदस्य राज्यों से जुड़े मुद्दों को देखती है। ये परिषद अंतर-राज्यीय तथा केंद्र एवं सदस्य राज्यों के बीच के मतभेदों को दूर करने का प्रभावी मंच हैं।

राज्यों को पांच क्षेत्रों में बांटा गया है और हर क्षेत्र की एक परिषद होती है जिसमें हर राज्य के मुख्यमंत्री, दो मंत्री और मुख्य सचिव होते हैं।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की पिछली बैठक 24 सितंबर, 2018 को लखनऊ में हुई थी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×