ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाबाश बेटियां, कहीं लड़के आरक्षण के लिए न करने लगें आंदोलन- पीएम

पीएम मोदी ने कहा- एक दिन आएगा जब गोल्ड मेडल में लड़के आरक्षण मांगने लगेंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा दौरे में अस्पताल के उद्घाटन के बाद वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुए. छात्रों को पीएम ने खुद डिग्रियां दीं और ये जानकार पीएम मोदी काफी खुश भी हुए कि इस बार इस यूनिवर्सिटी में लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने गोल्ड मेडल जीता है.

माता वैष्णो देवी भी खुश हो रही होंगी. हो सकता है कुछ दिनों के बाद आंदोलन चले पुरुषों के आरक्षण का. वो भी कोई मांग लेकर निकल पड़ें कि इतने गोल्ड मेडल तो हमारे लिए रिजर्व होना चाहिए. 
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

‘भारत के पास है विश्व नेतृत्व की क्षमता’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में विश्व के नेतृत्व के लिए भारत के पास ज्ञान का भंडार है और ज्ञान, 21वीं सदी की असली ताकत है और विश्व के नेतृत्व के लिए भारत के पास ज्ञान का पर्याप्त भंडार है.

‘गरीबों के प्रति इमानदार रहें छात्र’

प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व में जो विश्वविद्यालय हैं, वह करदाताओं या दान में मिले धन से चलती हैं, लेकिन माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय विश्व का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जो मात्र उस एक रुपये से चल रहा है, जो प्रतिष्ठित मंदिर में आने वाले श्रद्धालु चढ़ावे के रूप में चढ़ाते हैं.

दीक्षांत समारोह में डिग्रियों से सम्मानित किए गए विद्वानों के लिए मोदी ने कहा,

आपको देश में गरीब लोगों के प्रति ईमानदार होना चाहिए, जिनकी भक्ति से आज आप अपनी डिग्रियां और सम्मान पाने में सफल रहे हैं

प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस दीक्षांत समारोह में जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शरीक हुईं थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×