ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से की बात

यूक्रेन में भारतीय दूतावास द्वारा एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिक देश छोड़ चुके हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के हालात पर फोन पर बात की और देश में भारतीयों के लिए सुरक्षित मार्ग की मांग की।

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने विशेष रूप से खार्किव शहर में स्थिति की समीक्षा की, जहां कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, और संघर्ष क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा की।

यह तब हुआ, जब यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खार्किव में सभी भारतीयों को शाम 6 बजे (स्थानीय समय) तक पैदल सहित किसी भी तरह से शहर छोड़ने के लिए कहा।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास द्वारा अपनी एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिक युद्धग्रस्त देश छोड़ चुके हैं।

मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कीव में दूतावास को भारतीय नागरिकों द्वारा पड़ोसी यूरोपीय देशों में सीमा पार करने की सुविधा के लिए लीव में एक अस्थायी कार्यालय स्थापित करने के लिए कहा गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय पासपोर्ट खोने वालों को आपातकालीन प्रमाणपत्र जारी करने के लिए एक तंत्र स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा, इस उद्देश्य के लिए हमारी दूतावास टीम का एक बड़ा हिस्सा अब लविवि में है। दूतावास टीम के दूसरे खंड का स्थान गतिशील है।

प्रवक्ता ने कहा, हम वहां फंसे नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए पूर्वी यूक्रेन पहुंचने के विकल्प तलाश रहे हैं। हम देख रहे हैं कि क्या हमारी टीम वहां पहुंच सकती है, यह आसान नहीं है, क्योंकि मार्ग हर समय खुला नहीं रहता।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×