ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी और बाइडेन की वर्चुअल मुलाकात, यूक्रेन पर हुई चर्चा

दोनों नेताओं के बीच कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का व्यापक आदान-प्रदान हुआ.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को वर्चुअल मुलाकात के दौरान यूक्रेन पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, दोनों नेताओं के बीच कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का व्यापक आदान-प्रदान हुआ, जैसे कि कोविड-19 महामारी, वैश्विक आर्थिक सुधार, जलवायु कार्रवाई, दक्षिण एशिया और भारत-प्रशांत क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम और यूक्रेन की स्थिति।

मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने हाल के वर्षो में द्विपक्षीय संबंधों में हुई महत्वपूर्ण प्रगति का भी जायजा लिया।

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई है कि भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत किया जाएगा, जिससे दोनों देशों को जबरदस्त लाभ होगा और यह वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता में भी योगदान देगा।

भारत-अमेरिका 2 प्लस 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए वाशिंगटन में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी अपने अमेरिकी समकक्ष रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन के साथ बातचीत के दौरान व्हाइट हाउस में मौजूद थे।

--आईएएनएस

एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×